- महुईसुघरपुर के प्रयागपुरम कॉलोनी के रास्ते में नगर निगम ने कर दिया खेल

- कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर पब्लिक ने किया प्रदर्शन

GORAKHPUR:

अब आप नगर निगम के निर्माण विभाग को क्या कहेंगे? विभाग ने 15 फीट के रास्ते में छह फीट नाला निकाल दिया। प्रस्ताव पर खफा महुईसुघरपुर वार्ड के प्रयागपुरम कॉलोनी के नागरिकों ने बुधवार को कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त से बात कर कार्रवाई की जाएगी।

100 से अधिक घरों का रास्ता

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गौरव राय ने बताया कि यहां वर्तमान में तीन फीट चौड़ा नाला है। जिससे कॉलोनी का पानी आसानी से बाहर चला जाता है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और पार्षद की मिली भगत से नाले को चौड़ा किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब नगर निगम द्वारा नाला चौड़ा करके कॉलोनीवासियों के लिए और अधिक प्रॉब्लम खड़ी कर रहा है। पूरे साल यहां आने-जाने वालों को परेशानी तो होगी ही खुले नालों के कारण यहां दुर्घटना की भी आशंका बढ़ जाएगी। सबसे अधिक डर बच्चों को होगा, जो कभी अकेले आते समय अचानक नाले में गिर कर घायल हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य रूप से अजय कुमार लाल, राघवेंद्र प्राताप सिंह, संतोष सिंह, रामानंद गुप्ता, वशिष्ठ मुनि चौबे, राजू यादव, शिव प्रसाद राय, राजेश शुक्ल, भानू प्रताप यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।