ALLAHABAD: खुल्दाबाद सब्जी मंडी के पास सीवर लाइन डालने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से खोदाई का कार्य चल रहा है। गुरुवार रात करीब आठ बजे खोदाई कर रही पोकलेन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां काम कर रहे वर्करों में हड़कंप मच गई। घटना के बाद दो जेसीबी मंगाकर पोकलेन को सीधा कराया गया। इसके बाद फिर खोदाई का काम शुरू हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। इस दौरान यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही पोकलेन पलटने लगी वे काम छोड़कर दूर भाग गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

धंस गए ट्रक के पहिए

कुंभ को लेकर चल रहे विकास कार्यो की कड़ी में पानी टंकी ओवरब्रिज के बगल में एक और ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा जा रहा है। इसके निर्माण में यूज होने वाली सामग्री लेकर आये इस ट्रक के पहिए अचानक गुरूवार को भोर में हुई बारिश के कारण मिट्टी में धंस गए। बाद में काफी मशक्कत के बाद इसे वहां से निकाला जा सका। इस दौरान यहां जाम की स्थिति हो गई थी, जिससे लोगों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।