लंका के विश्व सुंदरी पुल पर हुई घटना, मल्लाहों ने बचाया

VARANASI

लंका स्थित विश्व सुंदरी पुल से बुधवार की सुबह एक छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि मल्लाहों ने उसे कूदते देख लिया और उसको बचाकर सही सलामत बाहर निकाल लाये। छात्रा ने ये कदम बीच सेशन में अपना सब्जेक्ट चेंज कराये जाने के पेरेंट्स के फैसले को अपने ऊपर थोपने के कारण उठाया।

साइकिल छोड़कर कूदी

नयेपुर के रहने वाले कमलेश की बेटी अन्नू क्म् वर्ष लंका स्थित एक स्कूल में क्क्वीं की छात्रा है। बताया जाता है कि क्क्वीं में उसे परिजनों ने बायो दिला दिया था। जिसके बाद से वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही थी। इस बात को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पिछले दिनों परिजनों को बुलाकर उसकी पढ़ाई के बारे में बताया था और उसका सब्जेक्ट कॉमर्स करने की बात कही। इस पर परिजनों ने बच्ची को डांटा था। जिसके बाद बुधवार को सुबह स्कूल को निकली छात्रा विश्व सुंदरी पुल जा पहुंची और वहां से उसने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा से पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उसका इलाज जारी है।