निगेटिव रिव्यू के बावजूद हिट
विजय, श्रीदेवी और श्रुति हसन जैसे चर्चित सितारों से सजी फिल्म 'पुली' को शुरुआत में काफी क्रिटिसाइज किया गया। इसका रिव्यू भी निगेटिव रहा। इसके बावजूद चिंबू देवन की इस फैंटेसी एडवेंचरस फिल्म ने तमिलनाडु में पहले दिन 10.75 करोड़ की कमाई की। केरल में इस फिल्म ने 3.2 करोड़ जबकि कर्नाटक में 4 करोड़ के साथ शुरुआत की। यही नहीं फिल्म के ओवरसीज बिजनेस पर नजर डालें तो बाहर भी पहले दिन कुल 10 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह पुली की पहले दिन की कमाई 28 करोड़ रुपये थी।

बाहुबली से अभी भी पीछे

प्रभाष और राणा डुग्गुबाती की 'बाहुबली' ने पहले दिन ही 50 करोड़ से ऊपर कमाई की थी। बाहुबली ने 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। जबकि 'पुली' ने दिन में मिलाकर 65 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिलहाल पुली को धीमी शुरुआत मिली है लेकिन इसे खराब नहीं कहा जाएगा। विजय के फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और यह कलेक्शन अभी काफी बढ़ सकता है।

क्या है कहानी
पुली तमिल भाषा में बनी फिल्म है जिसे हिंदी में इसी नाम से डब किया गया है। यह प्राचीन राज्य के शक्तिशाली रानी (श्रीदेवी) और उसके चालाक सेनापति (सुदीप) की कहानी है जिनके पास प्रजा को नियंत्रित करने के अपने तरीके हैं। यह अच्छाई और बुराई की भी कहानी है, जिनकी आपस में लड़ाई होती रहती है। 'पुली' में पहले कभी न देखे गए रोमांटिक और कॉमेडी सीन है। इस फिल्म में प्रस्तुत साहसगाथा चकाचौंध और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म में आपको काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा, यहां एक प्राचीन राज्य है और इनकी दुनिया भी काफी अलग है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk