निर्धारित 20 ओवरों में पुणे वारियर्स के 9 विकेट पर 129 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर सिर्फ 100 रन ही बना सकी। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के नायक रहे लेवी बिना कोई रन बनाए ही पैवेलियन लौट गए। फ्रेंकलिन और कार्तिक ही टिककर खेल सके। दोनों ने ही 32 32 रन बनाए। हालांकि वह भी टीम को मंजिल तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे।

वारियर्स के लिए डिंडा ने चार और मुरली कार्तिक ने दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के जीत के इरादों पर पानी फेर दिया। वारियर्स के लिए कप्तान सौरव गांगुली बल्लेबाजी में कोई खास जौहर नहीं दिखा सके बहरहाल टीम ने उन्हें पहले ही मैच में जीत का तोहफा देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से आज के मैच में सचिन तेंदुलकर खेलने नहीं उतरे।

इसके पहले लसिथ मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां पुणे वारियर्स को नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया।

मलिंगा ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुनाफ पटेल ने उनका अच्छा साथ देते हुए 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कप्तान हरभजन सिंह तीन ओवर में 16 रन पर एक विकेट और प्रज्ञान ओझा चार ओवर में 23 रन पर एक विकेट हांसिल किए।

 पुणे की ओर से स्टीवन स्मिथ 39 और रोबिन उथप्पा 36 ही टिककर बैटिंग कर पाए। लोअर आर्डर में मुरली कार्तिक ने नौ गेंद में नॉट आउट 14 रन बनाए।

काली जर्सी की जगह हल्की नीली जर्सी के साथ उतरी पुणे की टीम की शुरूआत खराब रही और उसने पांचवीं गेंद पर ही ओपनिंग बैटसमैन मनीष पांडे का विकेट गंवा दिया जबकि टीम ने खाता भी नहीं खोला था। मलिंगा ने हरभजन के पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए पांडे को बोल्ड किया।

 पुणे के कप्तान सौरव गांगुली 03 और पिंच हिटर के तौर पर भेजे गए वेन पार्नेल 11 भी पांचवें ओवर तक पवेलियन लौट गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन हो गया.  हरभजन की गेंद को आगे बढक़र खेलने की कोशिश में गांगुली चूक गए और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उनके स्टंप उखाडऩे में कोई गलती नहीं की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk