आईपीएल-5 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवेन पंजाब आमने-सामने होंगे। राजस्थान के कैप्टन और हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके राहुल द्रविड़ का मकसद टीम के फॉर्मर कैप्टन और कोच शेन वार्न की कमी को पूरा करना होगा, क्योंकि उनकी टीम पहली बार वार्न के बिना उतरेगी।

सितारों की कमी

रॉयल्स के पास बड़े सितारे नहीं है और आस्ट्रेलियन आलराउंडर शेन वॉटसन भी पहले हाफ में अवेलबल नहीं होंगे। हालांकि द्रविड़ के पास बैलेंस्ड टीम है। बैटिंग में अजिंक्य रहाणे, अशोक मनेरिया, केवोन कूपर, ओवैस शाह और ब्रैड हॉज हैं, जबकि पेस अटैक शॉन टैट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, पंकज सिंह और अमित सिंह संभालेंगे। स्पिन का मोर्चा जोहान बोथा और हॉग संभालेंगे। दूसरी तरफ पंजाब के पास भी कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट, प्रवीण कुमार और डेविड हसी को छोडक़र बड़े सितारे नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk