- शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में लगाया गया फ्राइडे को शुद्ध पानी टेस्ट कैंप

-स्टूडेंट्स की बॉटल का पानी निकला बेहद खतरनाक, टीडीएस लेवल 8 गुना अधिक तक

BAREILLY :

'पानी में धोखा' दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम के तहत फ्राइडे को लाल फाटक स्थिति शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में शुद्ध पानी की जांच के लिए कैंप लगाया गया, जिसमें करीब 350 स्टूडेंट की बॉटल के पानी की जांच की गई, तो रिजल्ट चौंकाने वाला सामने आया। इक्का-दुक्का स्टूडेंट को छोड़ दें, अधिकतर स्टूडेंट की बॉटल के पानी का टीडीएस लेवल मानक 40-120 की अपेक्षा चार से आठ गुना निकला। इतना टीडीएस बढ़े हुए की जानकारी जब स्कूल टीचर को हुई तो उन्होंने स्टूडेंट की बोतल का पानी तुरंत फेंकवा दिया और स्कूल में लगे आरओ पानी पीने के ही निदर्1ेश दिए।

टीचर्स करेंगे गार्जियन को अवेयर

स्कूल में आने वाले स्टूडेंट की बोतल के पानी का टीडीएस खतरनाक निकलने पर टीचर्स ने बच्चों को शुद्ध पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए स्टूडेंट्स के गार्जियन को भी शुद्ध पानी के लिए अवेयर करेंगे। जिससे वह भी शुद्ध पानी के प्रति जागरूक हो सके। क्योंकि शुद्ध पानी पीकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है।

अफसर भी बने जिम्मेदार

शुद्ध पानी टेस्ट कैप में पानी की जांच कराने पहुंचे लोगों का कहना था कि शहर की अधिकांश मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी पीने योग्य नहीं है। इसके साथ सप्लाई का पानी भी गंदा आता है। शुद्ध पानी की मुहिम में अफसरों को भी शामिल होना चाहिए और जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जिससे शहर की पब्लिक को शुद्ध पानी मुहैया हो सके

XXXXXX

टीचर्स की बात

शुद्ध पानी को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम बहुत ही सराहनीय है। न्यूज पेपर को इस तरह की मुहिम चलाना चाहिए ताकि पब्लिक भी अवेयर हो सके। दूषित पानी पीने से सिर्फ बीमारी आती है।

शिवानी श्ार्मा, टीचर

----

लाल फाटक एरिया के नल का पानी बहुत ही दूषित है। यह जानकारी तो आज पीने का पानी चेक कराने के बाद ही पता चली। कई बच्चों की बोतल के पानी का टीडीएस 900-1000 तक निकला।

पुष्पा, टीचर

स्कूल में तो बच्चे आरओ का पानी पीते हैं, लेकिन बच्चे घर से बोतल में जो पानी लाते हैं, उसे वह पीते ही हैं, जिससे बच्चे ही नहीं उनके परिवार वाले भी दूषित पानी पी रहे हैं। मीटिंग में पेरेंट्स को अवेयर ि1कया जाएगा।

श्वेता, टीचर

जिस तरह से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट पब्लिक को अवेयर करने का काम कर रहा है। उस तरह हम लोगों को भी चाहिए कि आसपास के लोगों को अवेयर करें। ताकि अधिक से अधिक लोग शुद्ध पानी की मुहिम में शामिल हो।

राशि, टीचर

-------------------

आज लगेगा कैंप

पेयजल की शुद्धता की जांच कराने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 16 सितम्बर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कैंप लगाएगा। आप भी कैंप में पहुंचकर पानी की शुद्धता की जांच करा सकते हैं।