यह है आइडल कंडीशन
34 साल की रशियन टीवी एंकर इकतेरिना ग्रिगोरोवा ने वेदर रिपोर्ट पेश करते हुए सीरिया बॉम्बिंग का जिक्र किया। 3 मिनट के इस स्लॉट में एंकर ने बताया कि, पुतिन ने उचित समय पर ही सीरिया में हवाई हमले जारी किए हैं। वेदर कंडीशन को देखते हुए अक्टूबर सबसे सटीक समय होता है। हालांकि वहां कुछ क्लाउड और डस्ट स्टोर्म का मौसम बना हुआ है लेकिन यह अभी शुरुआती स्टेज पर है। जैसे-जैसे समय बढ़ेगा वहां की स्थिति बिगडती जाएगी। यह समय सबसे बेहतर है और पुतिन इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं।

मौसम देगा रूस का साथ
एंकर ग्रिगोरोवा आगे बताती हैं कि, सीरिया में इस समय हवा की रफ्तार 2-3 मीटर/सें है जबकि आमतौर पर यह 15 मी/सें रहती है। ग्रिगोरोवा ने ग्रॉफिक के जरिए बताया कि, अक्टूबर महीने में यहां का टेंपरेचर 21 डिग्री सेल्सियस रहता है जोकि मैक्िसमम 37 ड्रिग्री तक जा सकता है। इसके अलावा अगर बारिश की बात की जाए, तो अभी यहां लगभग 10 दिनों में एक बार बारिश होती है। ऐसे में रूसी लड़ाकू विमानों के लिए सीरिया में हवाई हमला करना ज्यादा कठिन नहीं है।

अमेरिका और रूस में टकराव

सीरिया को लेकर अमेरिका और रूस में टकराव बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। रूस की पार्लियामेंट ने प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को सीरिया में सेना भेजने और हवाई हमले का अधिकार तो दे दिया है। जिसके चलते रूसी आर्मी सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना की मदद करने के लिए ऑपरेशन शुरु कर चुकी है। बता दें कि अमेरिका सीरियाई प्रेसिडेंट असद को उसके पद से हटाना चाहता है। असद की सेना इस्लामिक स्टेट और पश्चिमी देश समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष कर रही है। सउदी अरब के विदेश मंत्री ने भी असद को पद छोड़ने की अप्रत्यक्ष तौर पर चेतावनी दी है। ऐसे में रूस का यह कदम दो महाशक्ित से संपन्न देशों में गतिरोध बढ़ा सकता है।  

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk