ऐसी है जानकारी
ओबामा ने उत्तरी सीरिया में संघर्षविराम संबंधी वार्ता के कुछ ही दिन शेष होने के बावजूद कुर्द निशानों पर तुर्की की बमबारी पर युद्ध से जर्जर हुए देश के मौजूदा हालात और मामलों को सुलझाने के लिए दोनों देश क्या कदम उठा सकते हैं, इसपर चर्चा करने के लिए पुतिन को फोन किया।  

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया
इसको लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने सीरिया के उदारवादी विपक्ष पर रूसी हवाई हमले को रोककर रूस की ओर से  सकारात्मक भूमिका निभाने पर जोर दिया। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय सीरिया सपोर्ट ग्रुप की 11 फरवरी को हुई बैठक में लिए गए फैसलों और समझौतों पर भी गहराई के साथ चर्चा की।

इस बात पर दिया गया बल
बीते दिन फोन पर हुई इस बातचीत में सीरिया के घिरे इलाकों में तेजी से मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरतों पर हर तरह से बल दिया गया। इसको लेकर भी व्हाइट हाउस ने बताया कि फाइनली दोनों नेताओं में सहमति बनी है कि अमेरिका और रूस अंतरराष्ट्रीय सीरिया सपोर्ट ग्रुप के अहम कार्यों को लेकर आपसी संपर्क में हमेशा-हमेशा बने रहेंगे।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk