- फोर्थ क्लास कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने पर थर्सडे को शुरू हुआ था धरना

- स्थायीकरण की मांग पर उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद लगेगी मुहर

BAREILLY: पीडब्ल्यूडी में उप्र। लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों पर मुहर लगने के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन संडे को समाप्त हो गया। गौरतलब है कि फोर्थ क्लास कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को पूरे करने को लेकर थर्सडे को धरना शुरू किया गया था। इस बाबत कर्मचारी एक्सईएन संजीव भारद्वाज से भी मिले। लेकिन कोई कार्रवाई ना होते देख एक्सईएन के ऑफिस के सामने फोर्थ क्लास कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सैटरडे को स्थायीकरण की मांग को छोड़कर बाकी सभी सभी मांगों पर विभाग की ओर से मुहर लग गई है।

सभी मांगों पर लगी मुहर

मांगों में विभाग के कर्मचारियों के स्थायीकरण, लंबित पदोन्नति, गैंगों के पुनर्गठन, एसीपी का लाभ, एसीआर और सेवा पुस्तिका को पूर्ण किए जाने, जनपद ज्येष्ठता सूची बनाए जाने, सेवा निवृत्त और मृतक कर्मचारियों के भुगतान समेत कुल सात मांगें थीं। इसमें से छह मांगों पर विभाग की ओर से बिना कोई देरी किए तत्काल मुहर लग गई। लेकिन कर्मचारियों के स्थायीकरण पर एक्सईएन संजीव भारद्वाज ने उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई करने की बात स्वीकारी है।