सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे का प्रयोग
LUCKNOW (lucknow@inext.co.in)। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़कर गांववासियों को सुगम यातायात उपलब्ध कराया जाए। मौर्य ने सभी विभागों की सड़कों की रोड डायरेक्ट्री तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें विधानसभा क्षेत्र का नाम भी प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की नयी तकनीक पर हुई कार्यशाला में प्राप्त सुझावों को अमल में लाते हुए नई टेक्नोलॉजी से सड़क बनाने का काम प्राथमिकता से शुरू किया जाए। प्लास्टिक कचरे से बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिये प्लास्टिक कचरे का सड़क निर्माण में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाये।

गड्ढामुक्ति की मंजूरी 20 अप्रैल तक
घाघरा पुल में आई खराबी का संज्ञान लेते हुए मौर्य ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश से पहले सभी पुलों के निरीक्षण के लिये मानक व्यवस्था लागू करें। इसके साथ ही डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर के तहत पडऩे वाले अंडर पास, पुलों और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिये एशियन डेवलपमेंट बैंक, वल्र्ड बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की कोशिश की जाए। डिप्टी सीएम ने ऑफिसर्स को निर्देश दिया कि विभाग के मार्गों की गड्ढामुक्ति से संबंधित मंजूरी हर हाल में 20 अप्रैल तक जारी कर दी जाएं।

54 मार्गों का काम इसी वित्तीय वर्ष में होगा पूरा

डिप्टी सीएम ने कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक और वल्र्ड बैंक के जरिए संचालित प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के साथ-साथ और ज्यादा प्रोजेक्ट्स को इस योजना के तहत लाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के 54 मार्गों को इसी वित्तीय वर्ष में जल्द शुरू कर पूरा कर लिया जाये। साथ ही विभिन्न शहरों से निकलने वाले लोकनिर्माण के मार्गों पर किये जा रहे विज्ञापन के संबंध में नीति निर्धारण के लिये प्रस्ताव भी तलब किया। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी संजय अग्रवाल, सचिव समीर वर्मा, विशेष सचिव डॉ। राजशेखर, विभागाध्यक्ष वीके सिंह समेत सभी चीफ इंजीनियर मौजूद थे।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर आज है फैसले का दिन, जानें क्या हुआ था जोधपुर में उस रात

सिर्फ 37 परसेंट भारतीय पुरुष अपनी पत्नी की ड्राइविंग पर करते हैं भरोसा, बाकी...भगवान पर!!

National News inextlive from India News Desk