- विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

>DEHRADUN: वन मंत्री डा। हरक सिंह रावत की मौजूदगी में मंगलवार को विधान सभा में विधायक गणों के साथ बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अग्रिम आदेशों तक पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्था के सभी टेंडर स्थगित रखे जायें। बैठक में कहा गया कि टेंडर प्रक्रिया सीएम के निर्देश पर नौ अगस्त 2017 की बैठक के अनुसार की जाए।

जीओ में संशोधन की मांग

बैठक वन मंत्री, विधायक मुन्ना सिंह चैहान, प्रमुख सचिव विल, सिंचाई व पीडब्ल्यूडी की उपस्थिति में ठेकेदार एसोसिऐशन की मांग पर की गई थी। बैठक 25 लाख से ऊपर के कार्यो में ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में छूट की मांग से सम्बन्धित थी। बैठक के उपरांत शासनादेश जारी किया गया। इस शासनादेश से असहमति व्यक्त करते हुए विधायक गणों ने कहा कि जारी किया गया जीओ पूर्व बैठक की कार्यवृलि के अनुसार नहीं है। उक्त कार्यवृलि के अनुसार अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन के लिए टेंडर प्रक्रिया में संशोधन की फाइल विल विभाग फिर से प्रस्तुत करे। इस बैठक में विधायक गोपाल सिंह रावत, कैलाश चंद्र गहतोड़ी, केदार सिंह रावत, मुकेश कोली, विजय सिंह पंवार, उमेश शर्मा काऊ, रितू खंडूरी भूषण, भरत सिंह चौधरी, विनोद कंडारी, पूरण सिंह फत्र्याल, नवीन चन्द्र दुमका आदि मौजूद रहे।