एकेडमिक सेशन 2016-17 एवं 2017-18 के लिए विभाग ने कोर्स चलाने की मान्यता ही नहीं ली allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा। छात्रों के साथ मौजूद एमपीएड की छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। एमपीएड के स्टूडेंट्स को जानकारी मिली है कि एकेडमिक सेशन 2016-17 एवं 2017-18 के लिए विभाग की ओर से कोर्स चलाने की मान्यता ही नहीं ली गयी। यह मान्यता 04 फरवरी 2018 को ही समाप्त हो गयी है। ऐसे में छात्रों को संशय है कि उन्हें पढ़ाई के बाद जो डिग्री मिलेगी, वह वैलिड होगी या नहीं।

लॉ में भी सामने आ चुका है प्रकरण

बता दें कि पूर्व में विधि संकाय में भी लॉ कोर्स की मान्यता समय से न लेने का प्रकरण सामने आने के बाद खूब हो हल्ला मच चुका है। जिसके बाद इविवि प्रशासन ने जैसे तैसे बार काउंसिल से मान्यता हासिल की थी। नया मामला फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का है। छात्र अपनी समस्या को लेकर डीन प्रो। केएस मिश्रा से भी मिले और उनसे शंका समाधान के लिए लिखित आश्वासन देने की मांग की।

ऐसा कैसे संभव है कि यूनिवर्सिटी में जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं उनकी डिग्री ही वैलिड न हो।

प्रो। आरएस दुबे

चीफ प्रॉक्टर