हर जगह समर्थन

Quora यूजर्स आशुतोष नंदन के जवाबों पर नजर डाले तो उनका कहना है कि आज एक बड़ी संख्या में इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन बन चुके हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थक भी शामिल हैं क्योंकि लोग केजरीवाल की गंदी राजनीति को नहीं पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है इस बात के कई प्रमाण्ा है कि केजरीवाल के फैन उन्हें छोड़कर मोदी के समर्थक बन गए हैं। वह भी आप के वालंटियर और सपोर्टर थे। वह भी न सिर्फ Quora पर बल्कि फेसबुक, ट्वीटर जैसी सभी जगहों पर वह केजरीवाल से जुड़े थे। वह भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 66 सींटों की जीत में शामि रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अशोक पटेल नगर आफिस की एक जीत वाली फोटो भी दिखाई। जिसमें वह अपनी सेंट्रल टीम में फहीम खान और पंकज गुप्ता के साथ थे। जब कि आज हालत यह है कि वहां पर बस कुछ मेंबर ही बाकी रह गए हैं।

quora पर हुआ खुलासा: इस वजह से अरविंद केजरीवाल के समर्थक बन गए नरेंद्र मोदी के सपोर्टर

कंपेनिंग का प्लान

आशुतोष का कहना है कि बीते दिसंबर के महीने में उन्होंने हर सोमवार को टीम के सीनियर मेंबर के साथ कंपेनिंग का प्लान किया। जिसमें यह भी तय हुआ कि कैसे कंपेनिंग की जाएगी। उन्होंने कंपेनिंग के दौरान किसी से मिलने पर जय हिंद बोलने को डिसाइड किया। यह भी तय हुआ कि हर रैली में हाथ में तिरंगा होने का भी काफी जनता पर फर्क पड़ेगा। इसके अलावा भारत मात की जय जैसे जयकारे और वंदेमातरम बोलने का तरीका बताया कि जिससे जनता पर इसका खास प्रभाव पड़े। इसके आगे उन्होंने बताया कि वह अब आप के समर्थक क्यों नहीं हैं। उनका कहना है कि वह गंदी पॉलिटिक्स के सपोर्टर नहीं हैं। वह खुद को भक्त और संघी कहलाना पसंद करने लगे हैं। आज उनके जो बचे समर्थक हैं वह भारत माता की जय और जय हिंद की बजाय भारत की बारबंदी बोल रहे हैं। वह इसे ही फ्रीडम ऑफ स्पीच मानने लगे हैं।

quora पर हुआ खुलासा: इस वजह से अरविंद केजरीवाल के समर्थक बन गए नरेंद्र मोदी के सपोर्टर

ऑड ईवन को पसंद

वह अभी भी एक सपोर्टर के नाते उनका एक अच्छी चीज ऑड ईवन को पसंद कर रहे हैं। वह इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं, लेकिन वह उनकी गंदी राजनीति से दूर हो चुके हैं। उनके जैसे तमाम उनके समर्थक इसी वजह से दूर होते जा रहे हैं। जब कि इसके एक साल पहले वाले  Quora की वेबसाइट पर नजर डाले तो इसमें लोग अरविंद केजरीवाल का समर्थक और उनकी पार्टी का सदस्य बनने के लिए सलाह मांगते और सवाल पूछते थ्ो, लेकिन आज एक साल बाद आज वहीं समर्थक नरेंद्र मोदी के गुणगान करने लगे हैं। वह खुद भी मानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल के अंदर देश हित में काफी सारे काम किए हैं। वह देश को डेवलप करने के तरीके ढूंढ रहे हैं। उन्होंने डेवलपमेंट को एक विजन के तौर पर लिया है। वह एक सही दिशा में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी भी अरविंद केजरीवाल यह रिलाइज नहीं कर रहे हैं कि वह अपनी डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से क्या खो रहे हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk