- एक दुकान में छापेमारी के दौरान अवैध रिफिलिंग का किया भंडाफोड़

- गैस डिलीवरी वाहन से भी जब्त किए रसोई गैस के सिलेंडर

DEHRADUN: राजधानी में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। ट्यूजडे को आपूर्ति विभाग की टीम ने अवैध रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 सिलेंडर जब्त किए। लक्खीबाग में विभाग ने एक दुकान से 29 व एक गैस एजेंसी की गाड़ी से 43 अवैध सिलेंडर जब्त किए। इन मामलों में अवैध गैस रिफिलिंग में शामिल एक दुकानदार और गैस डिलीवरी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

डिलीवरी वाहन से सिलेंडर जब्त

ट्यूजडे को डीएसओ विपिन कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने लक्खीबाग क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर छापेमारी की। सूचना के आधार पर विभाग की टीम पहले चिन्हित की गई एक दुकान पर पहुंची। जहां बड़े पैमाने पर अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार जारी था। डीएसओ के मुताबिक टीम ने दुकान से आठ बड़े रसोई गैस सिलेंडर व 21 छोटे सिलेंडर जब्त किए। इसी दौरान टीम को देख एक लोडर वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया, टीम ने पुलिस की मदद से वाहन को पकड़ लिया लेकिन उसमें सवार दो लोग भाग निकले। वाहन से टीम ने 43 बड़े रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए। बताया जा रहा है कि गैस डिलीवरी वाहन पटेलनगर स्थित चुघ गैस एजेंसी का था। पूर्ति विभाग ने दुकानदार दिनेश सिंह निवासी गांधीग्राम पुत्र प्रेमपाल व वाहन चालक देशराज पुत्र रणजीत के मुकदमा दर्ज कराया है।