हाल ही में आल इंडिया रेडियो ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि रेडियो ईरान का कहना है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बगदरदी की मौत हो गयी है. कहा जा रहा है कि ईरान के गुप्तचरों को सूचना मिली है कि बगदादी को उसके डाक्टरों ने क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया है. जिसका मतलब है कि हो सकता है कि उसकी सांसे चल रही हों पर उसके दिमाग और शरीर के बाकी अंग मृत हो चुके हैं.


कुछ अर्सा पहले कुछ विदेशी अखबारों के हवाले से ये खबर आयी थी कि मार्च में अमरीकी सेना के हमले में बगदादी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसके बचने की संभावना काफी कम है. खबरों में ये भी कहा कि क्योंकी उसकी हालत बेहद खराब है इसलिए आतंकी संगठन के नए आपरेशनंस में अब उसका कोई दखल नहीं रह गया है. हालाकि इन समाचारों की पुष्टि नहीं हो पायी थी.  

अब खबर आयी है की 18 मार्च को सीरिया बार्डर पर हुए अटैक में गंभीर रूप से घायल हुए बगदादी को सुरक्षा कारणों से तुर्की या दूसरे अरब देशों के किसी अस्पताल में लेजाने की जगह इजरायल के नियंत्रण वाले गोलान इलाके में बने एक अस्पताल में रखा गया और वहीं उसकर इलाज चल रहा था. तमाम लाइफ सेविंग प्रयासों के बाद भी बगदादी की हालत नहीं सुधरी और अब ये खबर आ रही है कि डाक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए कि वो ठीक नहीं हो सकता और उसे क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया.
बहरहाल रेडियो ईरान के हवाले से आ रही इस खबर को अब तक किसी भी पश्चिमी समाचार पत्र, चैनल या अन्य समचार माध्यमों ने कंफर्म नहीं किया है.

 

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk