एयरपोर्ट खाली कराया गया
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर फैली. इस खबर के बाद एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है. मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. उधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि रेडियोएक्टिव पदार्थ का लीकेज रुक गया है. घबराने की जरूरत नहीं है अब स्थिति नियंत्रण में है.

तुर्की विमान में रखा था कंटेनर
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ प्रमुख का कहना है कि हमारी टीम की पूरी हालात पर कड़ी नजर हैं. यह रेडियोएक्टिव पदार्थ तुर्की एयरपोर्ट के विमान में आए एक कंटेनर में था. तुर्की का यह विमान शुक्रवार की सुबह में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया. बताया जा रहा है कि यह पदार्थ चिकित्सकीय उपयोग की खातिर दिल्ली के फोर्टिस हॉस्िपटल के लिए लाया जा रहा था.

आंखों से निलने लगे आंसू
दरअसल, शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल पर मौजूद यात्रियों की आंखों में जलन और आंसू निकलने से यह मामला उजागर हुआ. आशंका होने पर पीडि़त लोगों को निकट के अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टरों ने यह खुलासा किया कि आंखों में जलन रेडियोएक्टिव पदार्थ में रिसाव के कारण हो रहा है. यह सुनते ही एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. यह खबर फैलत ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह गामा रेडिएशन लीकेज का मामला है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk