'क्ले कोर्ट मशीन' के नाम से मशहूर नडाल ने गुरुवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स में इटली के आंद्रेस सेप्पी को 6-1, 6-3 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की है.

नडाल क्ले कोर्ट पर 300 मैच जीतने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं. नडाल से पहले इस मुकाम पर पहुँचने वाले खिलाड़ी उनके हमवतन कार्लोस मोया थे जिन्होंने 2007 में टेनिस को अलविदा कह दिया था.

आठ बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का ख़िताब जीत चुके नडाल का क्वॉर्टरफ़ाइनल में हमवतन डेविड फ़ेरर से मुक़ाबला होगा जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-2 से हराया.

इस सत्र में दो ख़िताब जीत चुके नडाल के अलावा गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और रिकॉर्ड 17 ग्रैंड स्लेम ख़िताबों के मालिक स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर भी अंतिम आठ में पहुँच गए हैं.

जोकोविच ने पेब्लो कोरेनो को 6-0, 6-1 से और फ़ेडरर ने चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को 6-4, 6-1 से हराया.

क्वॉर्टरफ़ाइनल में जोकोविच का स्पेन के गुइलर्मो गार्सिया लोपेज़ से और फ़ेडरर का फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से मुक़ाबला होगा.

International News inextlive from World News Desk