-राजकीय सम्मान के साथ गांव में आज अंतिम संस्कार

-28 साल तक रहे शिवहर के विधायक, दो बार बने सांसद

क्कन्ञ्जहृन् : पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवहर जिला के निर्माता कहलाने वाले रघुनाथ झा (79) नहीं रहे। रविवार देर रात ढाई बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल (नई दिल्ली) में उनका निधन हो गया। यह सूचना मिलते ही शिवहर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को पैतृक गांव अंबा ओझा टोला में होगा। वे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और राजद अध्यक्ष लालू यादव के करीबी थे। वर्तमान में राजद के वरिष्ठ नेता के रूप सक्रिय थे। कई माह से बीमार होने के कारण नई दिल्ली में इलाज चल रहा था।

28 वर्ष लगातार रहे विधायक

झा 1972 से लगातार 1998 तक 28 वर्ष शिवहर के विधायक रहे। इस दौरान राज्य सरकार के कई विभागों के मंत्री भी रहे। वहीं, गोपालगंज तथा बेतिया से सांसद भी बने। वे यूपीए सरकार में राजद कोटे से भारी उद्योग राज्य मंत्री भी बने।

बनाया था शिवहर जिला

रघुनाथ झा ने वर्ष 1994 में महज पांच प्रखंडों को जोड़कर शिवहर अनुमंडल को जिला बनवाया। उनके पुत्र अजित कुमार झा भी शिवहर के दो बार विधायक रह चुके हैं। गवर्नर सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त की है।