-अनुशासन समिति की संस्तुतियों पर वीसी की मुहर

-एग्जाम पर बैन लगाने के साथ ही ठोंकाजुर्माना

BAREILLY

आरयू में रैगिंग के आरोपी सीनियर्स स्टूडेंट्स अब मिडटर्म एग्जाम में भाग नहीं ले सकेंगे। क्योंकि वीसी न उनके एग्जाम में शरीक होने पर बैन लगा दिया है। दस स्टूडेंट पर एक-एक हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही, जूनियर्स को चेतावनी दी गई कि हॉस्टल के नियम दोबारा तोड़े, तो उन्हें हॉस्टल की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। वीसी ने अनुशासन समिति की संस्तुतियों पर मुहर लगाते हुए यह सख्त एक्शन लिए हैं।

26 अगस्त को हुई थी घटना

यूनिवर्सिटी में 26 अगस्त को बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेश (ईआई) के जूनियर स्टूडेंट से रैगिंग का मामला आरयू एडमिनिस्ट्रेशन के संज्ञान में आया था। चीफ प्रॉक्टर प्रो। बीआर कुकरेती ने तत्काल जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। कमेटी जांच कर रही थी कि तभी 30 अगस्त को नवीन छात्रावास के 10 स्टूडेंट्स को बीडीए हॉस्टल के सीनियर ने अपने दोस्त के कमरे पर बुलाया। जानकारी मिलते ही वार्डन ने सभी जूनियर स्टूडेंट को नोटिस जारी किया। साथ ही चीफ प्रॉक्टर ने एक और जांच कमेटी बना दी। दोनों जांच कमेटी ने 26 सितम्बर को अपनी रिपोर्ट अनुशासन समिति को सौंपी। रिपोर्ट में दोनों कमेटी ने रैगिंग की घटना होने से इनकार किया। लेकिन सीनियर्स को एंटी रैगिंग एवं अनुशासन संबंधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। इस पर अनुशासन समिति ने तुलसी नगर स्थित सीनियर के कमरे पर ईआई फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट को बुलाने पर दो सीनियर्स को मिडटर्म एग्जाम से प्रतिबंधित करने की संस्तुति की। इसके साथ ही दोनों पर एक-एक हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाने की सिफारिश की।