2011 में बना था रिकॉर्ड
भारतीय टीम 2011 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई हुई थी। वहां पर पहले मैच की दूसरी पारी में द्रविड़ ने 112 रन की पारी खेली थी और वेस्टइंडीज में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का आखिरी टेस्ट शतक था। हालांकि भारत ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली थी लेकिन उसके बाद शतकों का ऐसा अकाल पड़ा कि 2016 तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सेंचुरी नहीं बना सका।

पिछले पांच साल में दो बार हुआ आमना-सामना
ऐसा नहीं है कि इन पांच सालों में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच नहीं हुए। 2011 के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट सीरीज हुईं लेकिन दोनों बार कैरेबियाई प्लेयर्स ने भारत का दौरा किया। ऐसे में वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट शतक का सूखा बरकरार रहा।

कोहली तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
भारतीय टीम चार टेस्ट मैच खेलने वेस्टइंडीज गई हुई है। इस टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। ऐसे में उनके ऊपर बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी का भी भार होगा। कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं तो पांच साल से पड़े इस सूखे को खत्म कर सकते हैं। कोहली की मौजूदा फॉर्म काफी बेहतरीन है। कोहली ने अभी तक 41 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 2994 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 शतक भी लगाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk