योजनाओं का अहम हिस्सा
जगमोहन डालमिया के मुताबिक, पूर्व इंडियन कैप्टन राहुल द्रविड़ बोर्ड की योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ऐसे में उनकी उपयोगिता को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि भारतीय क्रिकेट इस स्टार बल्लेबाज के योगदान के बिना अधूरा रह जाएगा. ऐसे में बोर्ड को उनकी काफी जरूरत है और निकट भविष्य में उन्हें कोई न कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

कहीं तिकड़ी तो नहीं असल वजह
आपको बताते चलें कि, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद द्रविड़ ने इससे बाहर रहने का फैसला किया था. ऐसे में द्रविड़ की इस न की असली वजह इस तिकड़ी को माना जा सकता है. फिलहाल BCCI ने साफ कह दिया कि, आने वाले समय में इस टलैंटेड बैट्समैन की निश्िचत तौर पर भूमिका होगी. बताते चलें कि द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े हैं और टीम प्लेयर्स को काफी मोटिवेट करते रहते हैं.

पुनर्गठन में करें सहयोग
जगमोहन डालमिया का कहना है कि, द्रविड़ BCCI की सभी योजनाओं में शामिल हैं. इसके लिए हमने एक ढांचा तैयार किया है. जिसमें राहुल का सहयोग जरूरी है. हम चाहेंगे कि द्रविड़ इसमें कोई भूमिका जरूर लें. हालांकि डालमिया ने यहां तक कहा कि, भारतीय क्रिकेट का पुनर्गठन राहुल द्रविड़ के बिना अधूरा है. ऐसे में इस अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है. वैसे सचिन जैसे दिग्गज प्लेयर का बोर्ड में शामिल होना इसके भविष्य के लिए एक बेहतर कदम है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk