सरकार के वादे खोखले हैं
उन्होंने कहा कि सरकार के सारे वादे खोखले हैं. मोदी सरकार में अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाए गए. उनका बोनस भी खत्म कर दिया, जबकि कांग्रेस सरकार में समय-समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर उद्योपतियों से हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि यह पैसे मोदी सरकार और उनकी पार्टी प्रचार प्रसार में खर्च करती है. उन्होंने कहा मोदी इस कर्ज को किसानों की जमीन उद्योगपतियों को सौंप कर चुकाना चाहते हैं.

किसान देश का गौरव हैं
सोनिया गांधी ने भी किसानों को देश का गौरव बताया. उन्होंने कहा कि किसानों की वजह से ही देशवासियों का सिर गर्व से उठता है. ऐसे में सभी देशवासियों को  इनका हौंसला बढाना चाहिए. वहीं कांग्रेस युवराज राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किए. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल को बदला. गरीबों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दी जा रही है. अमेरिकी और ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों से गेहूं खरीदने के समझौते किये जा रहे हैं.

PM की इस बात पर हुआ दुख
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि देश का किसान आज डरा हुआ है. किसान के मन में यह बात बैठ गई है कि वर्तमान सरकार केवल पूजीपतियों के लिए काम करती है. केंद्र में यूपीए की सरकार ने किसानों के हितों के लिए काम किया था. यूपीए ने गेहूं का समर्थन मूल्य 540 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 1400 रुपये किया था. यूपीए सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए राहत पैकेज बनाए थे. इस सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं.

बोले मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री अपने विदेश दौरे के समय में बोले कि हम पिछले 50 साल का कचरा साफ कर रहे हैं. एक प्रधानमंत्री के तौर पर यह बात उनके मुंह से शोभा नहीं देती है. नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं. उनकी यह बात सुनकर काफी दुख हुआ. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को दौरान प्रधानमंत्री ने मोदी देशवासियों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन पर अमल नहीं किया जा रहा है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk