रुफ टॉप ड्यूटी, क्यूआरटी और सादी वर्दी में तैनात रहेगी फोर्स

BAREILLY: बरेली पहुंच रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बरेली में मंदिर और दरगाह दोनों जगह जाएंगे। उनके प्रोग्राम के शेड्यूल में कैंट स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर और बिहारीपुर स्थित आला हजरत दरगाह पर जाने का जिक्र है। पुलिस ने दोनों जगह सिक्योरिटी की तैयारी कर ली है। इसके अलावा जनसभा व रोड शो के लिए फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। रूफ टॉप ड्यूटी, क्यूआरटी, सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाइर्1 गई है।

स्टूडेंट्स डेलीगेट्स से मिलेंगे राहुल गांधी

पुलिस के मुताबिक राहुल गांधी 27 सितंबर की शाम साढ़े 8 बजे भुता में पहुंचेंगे। यहां पर उनका स्वागत किया जाएगा और वह 9 बजे आरयू में पहुंच जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 28 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे वह आरयू गेट पर स्टूडेंट्स के डेलीगेट्स से मुलाकात करेंगे। उसके बाद गांधी उद्यान होते हुए धोपेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचेंगे। यहां पर पूजा करने के बाद वह चौकी चौराहा, मलूकपुर चौकी होते हुए आला हजरत दरगाह पहुंचेंगे और यहां पर सज्जादानसीन से भेंट करेंगे। उसके बाद वापस चौपुला, चौकी चौराहा होते हुए गांधी उद्यान से होते हुए आजाद इंटर कॉलेज जाएंगे।

आजाद इंटर कॉलेज से निकलेगा रोड शो

राहुल गांधी का रोड शो आजाद इंटर कॉलेज से शुरू होगा। रोड शो साहू गोपीनाथ, मठ चौकी, बड़ा बाजार, किला चौराहा और स्वालेनगर तक होगा। स्वालेनगर में एक जनसभा होगी। यहां से परसाखेड़ा, फतेहगंज पश्चिमी, धनेहटा फाटक और सिंधौली चौक पर स्वागत कार्यक्रम होगा फिर वह रामपुर चले जाएंगे।

सिक्योरिटी में एक्स्ट्रा फोर्स

3-सीओ, 8-एसएचओ व एसओ, 40-एसआई, 10-लेडी एसआई, 300-कांस्टेबल, 30-लेडी कांस्टेबल, 2-कंपनी पीएसी