- जिला कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान से प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को भेजने की डिमांड

- लिस्ट में राहुल गांधी का नाम सबसे ऊपर

VARANASI

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निकाय चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर काबिज होने के लिए हर दिन नई रणनीति तैयार कर रही है। सोशल मीडिया और डोर टू डोर प्रचार के अलावा स्थानीय कमेटी ने स्टार प्रचारकों के लिए प्रभारी कंट्रोल रूम, निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को डिमांड भेज दिया। संगठन की ओर से डिमांड किए गए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम है। इसके बाद सांसद व प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, मंत्री पंजाब नवजोत सिंह सिद्धू, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद रंजीत रंजन, शर्मिष्ठा मुखर्जी, सांसद डॉ। संजय सिंह, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया के नाम शामिल हैं।

किला फतह का लक्ष्य

जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के मुताबिक दिग्गज नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यदि वाराणसी आये तो निकाय चुनाव में कांग्रेस किला फतह कर लेगी। वाराणसी में कांग्रेस मेयर की सीट के साथ ही ज्यादा से ज्यादा पार्षद सीटों पर कब्जा जमाने की दिशा को धार मिल जाएगा। बताया कि मेयर व अधिक से अधिक पार्षद जिताने को लेकर पार्टी गंभीर है। इसके लिए ब्भ् प्लस का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसी के तहत स्टार प्रचारकों को निकाय चुनाव के मैदान में प्रचार के लिए बुलाने की तैयारी है। जिला व महानगर इकाई की ओर से प्रचार के लिए बनारस आने का डिमांड भेजा है।