गांधी परिवार पर उठी ऊंगली
आपको बताते चलें कि इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदबंरम ने कहा था कि गांधी परिवार से बाहर का भी कोई कांग्रेस अध्यक्ष हो सकता है. चिदंबरम ने कहा था कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है, पार्टी नेतृत्व को फौरन कुछ करना चाहिए. चिदबंरम के इस बयान से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रह है. वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस की कमान अब राहुल गांधी के हाथों सौपनी चाहिए. साथ हीं उन्होंने सोनिया गांधी को मेंटर की भूमिका में रहने की सलाह दी है.

मोदी की चुटकी ली
दिग्विजय ने ट्विटर पर मोदी के अच्छे दिन के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 20 डालर प्रति बैरल और सोना के दाम 600 प्रति दस ग्राम घट गए है 'अच्छे दिन आ गए'. हालांकि कांग्रेस के दिग्गज लीडर दिग्विजय ने कांग्रेस की अध्यक्षता को लेकर अपना बयान दे दिया. लेकिन इसके बाद उनकी पार्टी के ही कद्दावर नेता माखनलाल ने दिग्विजय पर निशाना साधा. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की सलाह पर कांग्रेस के नेता माखनलाल फोतेदार ने कहा कि दिग्विजय का इसमें अपना स्वार्थ है, वो इसका फायदा उठाना चाहते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk