अंबेडकर के जन्मस्थल पहुंचेंगे राहल

संविधान निर्माता भीवराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उनके जन्मस्थान महू पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश स्थित महू गांव पहुंचकर राहुल अंबेडकर की 125वीं जयंती पर एक साल तक चलने कार्यक्रमों को शुरु करेंगे. इस मौके पर राहुल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने प्रदेश ईकाई के नेताओं, पार्षदों और वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्यों के साथ बैठक की. महू पहुंचकर राहुल सबसे पहले दोपहर 1 बजे अंबेडकर स्मारक पहुचेंगे. इसके बाद शाम 4 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 6 बजे से 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

स्थानीय नेताओं ने किया विरोध

अंबेडकर जन्मभूमि संस्थान के अध्यक्ष इंद्रेश ने राहुल के महू गांव में आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जन्मभूमि पर माथा टेकने का सवाल है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हम इस मौके पर होने वाली जनसभा का विरोध करते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब की 125 जयंती पर उनके ही गांव में जनसभा करके दलित वोट बटोरना चाहती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk