ऐसी है जानकारी
बताया जा रहा है कि राहुल ने ये ऐसा राज खोला है, जो अब से तीन साल पहले अगर सामने आ जाता तो उसी समय इस हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ जाती। इसके बावजूद राहुल ने इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी, क्योंकि उसका भरोसा पुलिस के ऊपर से उठ चुका था। इसको देखते हुए उन्होंने पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं बताया।

पकड़ा था उसके बाद भी इंद्राणी का झूठ
राहुल ने बताया कि जिस समय इंद्राणी कह रही थी कि शीना अमेरिका में है, उसी समय उसका पासपोर्ट उनके हाथ लग गया। बताते चलें कि राहुल और शीना दोनों अंधेरी के एक फ्लैट में साथ में ही रहते थे। सूत्रों ने इस बात की भी जानकारी दी कि राहुल अपनी सौतेली मां के देहरादून स्थित घर पर जाने की तैयारी भी कर रहे थे। वहां जाने की तैयारी करते समय राहुल को शीना का पासपोर्ट बैग में मिला।

पिता पीटर से हुई थी जमकर बहस  
राहुल ने इस बारे में इंद्राणी से पूछा भी तो उन्होंने ये कहकर बात का रफा-दफा कर दिया कि उसने दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया था। उसी से अमेरिका गई हुई है। पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल ने इस बारे में अपने पिता पीटर को भी बताया, लेकिन उन्होंने भी उसकी एक नहीं सुनी। बल्कि राहुल के ये कहने पर कि इंद्राणी झूठ बोल रही हैं, दोनों में काफी बहस भी हुई।

इसलिए नहीं बताया था कुछ राहुल ने पुलिस को
जानकारी है कि शीना के गायब होने के बाद वो राहुल ही ऐसे सबसे पहले शख्स थे, जो पुलिस के पास उसके गायब होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। शिकायत लेकर वह सबसे पहले खास पुलिस स्टेशन पहुंचे, उसके बाद वर्ली। दोनों जगह से कोई कार्रवाई होती न देख, राहुल का पुलिस पर से विश्वास उठ गया। इसके बाद से राहुल ने पुलिस को अपनी ओर से कोई जानकारी नहीं दी।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk