- वैली बाजार, घंटाघर, कोटला गुदड़ी बाजार आदि स्थानों पर चलाया अभियान

-व्यापारियों के गोदामों की पुलिस ने की चेकिंग

Meerut : शहर में बिक्री के लिए आए पटाखों को खोजने के लिए एसपी सिटी ने शहर के कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई व्यापारियों के गोदाम भी चेक किए गए। । एसपी सिटी ने कहा कि शहर में किसी भी स्थान पर पटाखों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

कई जगहों पर छापेमारी

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने शहर में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। पुलिस को शहर में चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए गए है। बुधवार को एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने वैली बाजार, कोटला, गुदड़ी बाजार आदि कई स्थानों पर पटाखों की बिक्री देखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई व्यापारियों के गोदामों को भी चेक किया।

इंस्पेक्टर व एसओ को जिम्मेदारी

पटाखों की पूर्ण रूप से बिक्री रोकने के लिए एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर व एसओ को जिम्मेदारी बांटी है। अगर उनके क्षेत्र में पटाखे बिकते हुए मिले तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

------

वर्जन

शहर में पटाखों की बिक्री व फोड़ने पर पूरी तरह से रोक है। अगर कोई भी पटाखों की बिक्री करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मान सिंह चौहान एसपी सिटी