यहां तो कागजों पर हो रही है सफाई

-नगर आयुक्त का वर्कशॉप में छापा, इंचार्ज मिले नदारद, ऑफिसेज में लटकते मिले ताले

-गाडि़यों के लिए एडवांस में फ्यूल जारी किए जाने की मिली पर्चियां, गाडि़यों के मूवमेंट्स

KANPUR: नगर निगम के फजलगंज वर्कशॉप में बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है। गाडि़यों में फ्यूल की एडवांस पर्चियां जारी की जा रही हैं, लेकिन गाडि़यों के मूवमेंट का रजिस्टर में कुछ अता-पता नहीं है। मूवमेंट रजिस्टर दो महीने से खाली पड़ा है। स्वीपिंग मशीन के मूवमेंट रजिस्टर की जानकारी तो खुद नगर आयुक्त तक को नहीं हो सकी। मंडे को नगर निगम ऑफिसर्स ने वर्कशॉप में छापा मारा तो गड़बडि़यों को देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।

गड़बडि़यां ही गड़बडि़यां

मंडे को म्यूनिसिपल कमिश्नर उदय प्रताप सिंह एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर विजय गुप्ता के साथ अचानक फजलगंज वर्कशॉप पहुंच गए। मौके पर वर्कशॉप के इंचार्ज नदारद मिले। वर्कशॉप के कई ऑफिसेज में ताला लटका मिला। रोड स्वीपिंग गाडि़यों के अलावा ख्ब् गाडि़यां उन्हें वर्कशॉप में ही खड़ी मिली। म्यूनिसिपल कमिश्नर ने रोड स्वीपिंग गाडि़यों के मूवमेंट की जानकारी के लिए रजिस्टर मांगा तो वह भी नहीं मिल सका। सोर्सेज का कहना है कि रोड स्वीपर्स तो कागजों पर चलते रहते हैं। वीवीआईपी के सिटी में होने के अलावा यदा-कदा ही नजर आते हैं। फोन करके जोन-फ् के सेनेटरी इंस्पेक्टर को बुलाया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने भ् गाडि़यां व ख् लोडर उनके पास होने की बात स्वीकारी, लेकिन इन गाडि़यों के रात की शिफ्ट में कूड़ा उठाने की जानकारी मूवमेंट रजिस्टर में ना दिखा सके। उनके दिखाए गए मूवमेंट रजिस्टर में कोई भी पेज प्रमाणित भी नहीं मिला। ईधन कूपन में दो पर्चियों (8म्भ्8/म्भ्, 8म्भ्8/म्7) में एडवांस में प्रभारी वर्कशॉप व स्टोरकीपर वर्कशॉप के हस्ताक्षर मिले। यही नहीं वर्कशॉप में सफाई कर्मचारी ओमप्रकाश से क्लर्क का काम कराया जाता मिला। फिलहाल म्यूनिसिपल कमिश्नर ने वर्कशॉप के प्रभारी को इंस्पेक्शन में पाई गई कमियों को दुरस्त करने की चेतावनी दी है।