एसडीएम के नेतृत्व में दो पेट्रोल पंपों की हुई जांच

डिवाइस लगाकर पेट्रोल चोरी के मिले साक्ष्य

ALLAHABAD: पेट्रोल पंपों में एक्स्ट्रा डिवाइस लगाकर तेल चोरी के जरिए पब्लिक को चूना लगाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को हंडिया के बरौत स्थित कृष्णा शांति हाइवे सर्विसेज पंप पर ऐसा ही वाकया सामने आया। एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने पेट्रोल पंप की जांच की तो डिस्पेंसिंग यूनिट के मदर बोर्ड में एक्स्ट्रा डिवाइस लगे होने के साक्ष्य मिले। इससे पता चला कि पहले से डिवाइस लगाकर तेल चोरी की जा रही थी और जांच के डर से उसे निकाल लिया गया। लेकिन, टेंपरिंग के साक्ष्य मिलने पर टीम ने मदर बोर्ड को तत्काल सीज कर दिया। उसे जांच के लिए शासन को भेजा जाएगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं डिस्पेंसिंग यूनिट को सील कर दिया गया है।

तीसरा मामला आया पकड़ में

टीम मेंबर्स ने बताया कि हंडिया के उपरदहा में घनश्याम फिलिंग स्टेशन में भी जांच अभियान चलाया गया लेकिन यहां कोई गड़बड़ी नही मिली। बता दें कि इसके पहले भी जिले के कुछ पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। जहां, एक्स्ट्रा डिवाइस लगाकर पेट्रोल चोरी की जा रही थी। जांच टीम में एसडीएम हंडिया के अलावा लोकल सप्लाई इंस्पेक्टर, बांट माप इंस्पेक्टर समेत अन्य लोग शामिल रहे।