राजधानी में सŽजी बाग स्थित पॉपुलर होम्यो फॉर्मेसी और इकोनॉमी फॉर्मेसी के यहां 12 लाख रुपए का स्प्रीट जब्त किया गया। जबकि सुदामा होटल की बिल्डिंग में बने इकोनॉमी होम्यो के गोदाम बिना लाइसेंस के चल रहे थे इसकी जानकारी मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर सचिदानंद विक्रांत ने दी। यह पहला मौका है बीते तीन माह की छापेमारी में जब होम्योपैथी दवा दुकानों पर इतनी बड़ी मात्रा में स्प्रीट पकड़ा गया है। छापेमारी में सहायक आयुक्त, उत्पाद कृष्ण कुमार व उनकी टीम के साथ ड्रग कंट्रोलर सच्चिदानंद विक्रांत, निर्भय गुप्ता, खुर्शीद आलम, राजेश गुप्ता शामिल थे. 

नशे के लिए हो सकता है यूज 
सूत्रों ने बताया कि जहां एक ओर स्प्रीट होम्योपैथ की दवा के लिए प्रयोग किया जाता है। तो दूसरी ओर, इसकी बड़ी मात्रा अवैध रूप से पकड़ में आने के बाद से इस बिंदु पर भी जांच हो सकती है कि क्या इसका इस्तेमाल नशे या अन्य किसी ऐसे ही उद्देश्य से तो नहीं किया जा रहा है। ड्रग डिपार्टमेंट उत्पाद विभाग के साथ सभी पक्षों पर इसका आंकलन एवं जांच कर रहा है। स्प्रीट के साथ ही दवा के कई सैंपल भी लिए गए हैं। इसके साथ ही कई ऐसी दवाईयां मिली हैं जो कि मानकों के मुताबिक नहीं हैं। इसमें 400 एमएल की कई दवाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा देर रात तक गोविंद मित्रा रोड स्थित आर। प्रकाश फार्मा में भी छापेमारी जारी थी. 

3 दुकानों पर छापा
इकोनॉमी  होम्यो, सŽजीबाग  
न्यू रिलायबल होम्यो, सŽजीबाग
पॉपुलर होम्यो, सŽजीबाग

यह छापेमारी ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के साथ संयुक्त रूप से चल रही है। होम्योपैथ की दुकानों पर अल्कोहल की जांच-पड़ताल की जा रही है। अभियान को सघन रूप से आगे भी जारी रखा जाएगा.
-मुकेश, इंस्पेक्टर,
उत्पाद विभाग

 

राजधानी में सŽजी बाग स्थित पॉपुलर होम्यो फॉर्मेसी और इकोनॉमी फॉर्मेसी के यहां 12 लाख रुपए का स्प्रीट जब्त किया गया। जबकि सुदामा होटल की बिल्डिंग में बने इकोनॉमी होम्यो के गोदाम बिना लाइसेंस के चल रहे थे इसकी जानकारी मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर सचिदानंद विक्रांत ने दी। यह पहला मौका है बीते तीन माह की छापेमारी में जब होम्योपैथी दवा दुकानों पर इतनी बड़ी मात्रा में स्प्रीट पकड़ा गया है। छापेमारी में सहायक आयुक्त, उत्पाद कृष्ण कुमार व उनकी टीम के साथ ड्रग कंट्रोलर सच्चिदानंद विक्रांत, निर्भय गुप्ता, खुर्शीद आलम, राजेश गुप्ता शामिल थे. 

 

नशे के लिए हो सकता है यूज 

सूत्रों ने बताया कि जहां एक ओर स्प्रीट होम्योपैथ की दवा के लिए प्रयोग किया जाता है। तो दूसरी ओर, इसकी बड़ी मात्रा अवैध रूप से पकड़ में आने के बाद से इस बिंदु पर भी जांच हो सकती है कि क्या इसका इस्तेमाल नशे या अन्य किसी ऐसे ही उद्देश्य से तो नहीं किया जा रहा है। ड्रग डिपार्टमेंट उत्पाद विभाग के साथ सभी पक्षों पर इसका आंकलन एवं जांच कर रहा है। स्प्रीट के साथ ही दवा के कई सैंपल भी लिए गए हैं। इसके साथ ही कई ऐसी दवाईयां मिली हैं जो कि मानकों के मुताबिक नहीं हैं। इसमें 400 एमएल की कई दवाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा देर रात तक गोविंद मित्रा रोड स्थित आर। प्रकाश फार्मा में भी छापेमारी जारी थी. 

 

3 दुकानों पर छापा

इकोनॉमी  होम्यो, सŽजीबाग  

न्यू रिलायबल होम्यो, सŽजीबाग

पॉपुलर होम्यो, सŽजीबाग

 

यह छापेमारी ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के साथ संयुक्त रूप से चल रही है। होम्योपैथ की दुकानों पर अल्कोहल की जांच-पड़ताल की जा रही है। अभियान को सघन रूप से आगे भी जारी रखा जाएगा।

-मुकेश, इंस्पेक्टर,

उत्पाद विभाग