- अभी तक ट्रैक पर नहीं आई ट्रेनें भी हैं टाइम टेबल में शामिल

- इलाहाबाद छिवकी को मिली हैं 13 नई ट्रेनें

ALLAHABAD: एक सितंबर से ट्रेनों के अराइवल और डिपार्चर का नया टाइम-टेबल जारी हो गया है। जिसमें दिल्ली, हावड़ा, मुंबई के साथ ही अन्य रूटों पर दौड़ने वाली ट्रेनों के अराइवल और डिपार्चर का समय बदला है। इस बदलाव के अलावा टाइम टेबल में कुछ और बदलाव हुए हैं, जो आपको भ्रम की स्थिति में डाल सकता है। इसलिए ट्रेवलिंग के लिए प्लानिंग करने से पहले क्वैरी जरूर कर लें।

ट्रैक पर नहीं, लेकिन टाइम टेबल में है शामिल

ट्रेवलिंग से पहले हम क्वैरी करने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि नए टाइम टेबल में क्फ् ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं, जो ट्रैक पर तो नहीं है, लेकिन टाइम टेबल में शामिल हैं। ये ट्रेनें कब से चलेंगी, रेल एडमिनिस्ट्रेशन अभी क्लीयर नहीं कर सका है। रेलवे के नए टाइम टेबल में जो ट्रेनें शामिल की गई हैं, वो रेल बजट ख्0क्ब्-क्भ् में रेल मंत्रालय की ओर से दी गई गिफ्ट हैं।

ये हैं वो क्फ् ट्रेनें

ख्ख्फ्भ्भ्-ख्ख्फ्भ्म् पटना-मुंबई सीएसटी एसी एक्सप्रेस वाया मानिकपुर, इटारसी, खंडवा- सप्ताह में दो दिन चलेगी। छिवकी जंक्शन पर रुकेगी।

ख्ख्फ्भ्फ्-ख्ख्फ्भ्ब् पटना-बैंग्लोर एक्सप्रेस वीकली वाया मुगलसराय, छिवकी, मानिकपुर, नागपुर। स्टॉपेज छिवकी

क्भ्भ्भ्9-क्भ्भ्म्0 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस वीकली वाया इलाहाबाद सिटी । स्टॉपेज इलाहाबाद

क्भ्भ्ब्7-क्भ्भ्ब्8 जय नगर-लोकमान्य तिलक जन साधारण एक्सप्रेस वीकली वाया मुगलसराय छिवकी मानिकपुर- स्टॉपेज मिर्जापुर और छिवकी

क्ख्भ्97-क्ख्भ्98 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस वीकली- स्टॉपेज मिर्जापुर, छिवकी

क्9ब्क्7-क्9ब्क्8 अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस वीकली वाया मानिकपुर। गुरुवार को अहमदाबाद से और शुक्रवार को इलाहाबाद से ट्रेन जाएगी।

क्भ्क्क्7-क्भ्क्क्8 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस वीकली वाया इलाहाबाद मंडुवाडीह से शनिवार को जबलपुर से रविवार को निकलेगी। स्टॉपेज इलाहाबाद

ख्ख्8भ्7-ख्ख्7भ्8 संतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस वीकली- वाया मुगलसराय, कानपुर, गाजियाबाद। स्टॉपेज इलाहाबाद

क्म्ख्ख्9-क्म्ख्फ्0 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन वाया मानिकपुर छिवकी। स्टॉपेज- छिवकी और मिर्जापुर

क्क्08क्-क्क्08ख् लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस वीकली वाया मानिकपुर छिवकी। स्टॉपेज छिवकी और मिर्जापुर

क्क्0भ्फ्-क्क्0भ्ब् लोकमान्य तिलक आजमगढ़ एक्सपे्रस वीकली वाया इलाहाबाद। स्टॉपेज इलाहाबाद

क्ख्भ्8क्-क्ख्भ्8ख् मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेली वाया इलाहाबाद कानपुर। स्टॉपेज- इलाहाबाद और कानपुर

क्9ब्ख्क्-क्9ब्ख्ख् अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस वीकली। स्टॉपेज-इलाहाबाद

रेल बजट में घोषणा के बाद इलाहाबाद और छिवकी जंक्शन पर जिन ट्रेनों का स्टॉपेज होना है, उनका टाइम टेबल डिसाइड हो चुका है। लेकिन अभी डेट क्लीयर नहीं है। टाइम टेबल के हिसाब से ही ट्रेन चलेगी। लेकिन पटरी पर कब से दौड़ेगी ये डिसाइड होते ही बताया जाएगा।

नवीन बाबू

सीपीआरओ

एनसीआर