कैंट रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर नंबर सात पर पैसेंजर से टिकट प्राइस से अधिक रुपये लेने के आरोप में शनिवार को महिला क्लर्क को काउंटर ड्यूटी से हटा दिया गया। पीडि़त पैसेंजर ने मोबाइल फोन पर कॉल कर लखनऊ सीनियर डीसीएम अश्रि्वनी श्रीवास्तव से कम्प्लेन की। इस पर बुकिंग पर्यवेक्षक से मामले की जानकारी ली। इसके बाद क्लर्क को लखनऊ तलब किया गया।

कैंसिल हुई साबरमती व कोटा-पटना एक्सप्रेस

भीषण गर्मी में ट्रेंस के लेट चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। घंटों लेट से चलने के कारण शनिवार को वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती व कोटा-मथुरा-पटना एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। इससे पैसेंजर्स को प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।

बेगमपुरा एक्सप्रेस में जवान ने मचाया उत्पात

वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस के महिला कोच में शनिवार को एक जवान घुस गया और जमकर उत्पात किया। कोच से सभी पैसेंजर्स को बाहर कर दिया। इसकी कम्प्लेन महिला पैसेंजर्स ने पुलिस से की। इसके बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची। जवान को कोच से बाहर उतारा तब जाकर मामला शांत हुआ।