<

AGRA: AGRA: पलवल पर चौथी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते तीन सितम्बर से छह सितम्बर तक रेल यातायात प्रभावित चल रहा है। आज चार सितम्बर के लिए कुछ गाडि़यों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही साथ अप और डाउन दिशा की कई ट्रेनों के यातायात में परिवर्तन भी किया गया है।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

कोटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस, कोटा-निजामुद्दीन, चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी-मैंगलोर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस, देहरादून-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, निजामुद्दीन- जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार, बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस, कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर-निजामुद्दीन को आज के दिन के लिए रद्द कर दिया गया है।

अप दिशा के रूट में बदलाव

पीआरओ भूपेंदर ढिल्लन के अनुसार चार सितम्बर के लिए अप दिशा की जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उनमें निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम समता एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हैदरबाद एपी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बेंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा, मितावली, आगरा कैंट के रास्ते चलेगी। इसके अलावा अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की जगह मेरठ-खुर्जा, मितावली-आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।

डाउन दिशा के मार्ग में परिवर्तन

पुदुचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस और कन्याकुमारी-निजामुद्दीन अपने निर्धारित मार्ग की जगह बदले हुए मार्ग आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा-चिपियाना बुजुर्ग के रास्ते चलेगी। बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की जगह बदले हुए मार्ग आगरा मितावली-खुर्जा-मेरठ के रास्ते चलेगी। इसके साथ ही साथ नांदेड़-अमृतसर अपने निर्धारित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग मथुरा-रेवाड़ी-रोहतक के रास्ते चलेगी।