-कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग में दो पहिया वाहन सवार भी आरएमएस जाने को रहे परेशान

VARANASI

कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में चेन व रस्सी लगाकर चार पहिया वाहनों को जबरन स्टैंड की ओर मोड़ दिया जाता है ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। बाइक सवार भी इधर-उधर भटकते रहते हैं। ये सब हर दिन की तरह मंगलवार को भी हुआ। जबकि नियम है कि कोई भी वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में एक ओर से आएंगे। मुख्य भवन के सामने एक-दो मिनट के लिए खड़े होंगे। वाहनों से पैसेंजर्स के उतर जाने पर दूसरी ओर से जीटी रोड पर चले जाएंगे।

खास वाहन मुख्य भवन तक

लाल व नीली बत्तियां लगे वाहन ही मुख्य भवन तक जा सके जबकि आरएमएस जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को भटकना पड़ा। इस कार्य में पुलिस भी मददगार रही। सरकारी वाहनों को कहीं खड़ा कर देने की छूट रही जबकि अन्य वाहनों को जबरन स्टैंड की ओर मोड़ते रहे। इस कारण बड़ी संख्या में वाहन बैरिकेडिंग के सामने रुके और उनमें से उतरे बुजुर्ग यात्रियों को काफी दूर तक पैदल चलने के बाद प्लटेफार्म पर पहुंचना पड़ा।

होगी जांच, ऐसा क्यों हुआ

यह गंभीर प्रॉब्लम है। पुलिस या वाहन स्टैंड चालकों ने ऐसा क्यों किया। इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

आरके भारद्वाज, एसपी, जीआरपी