-रेलवे ने मुंबई के लिए चलाया स्पेशल ट्रेन्स

-दो ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का निर्देश

VARANASI

समर वैकेशन के दौरान पैसेंजर्स को मुंबई जाने के लिए ट्रेन में सीट मिलना आसान हो गया है। रेलवे ने मुंबई-वाराणसी के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन्स के संचालन का डिसीजन लिया है। आज से इन ट्रेन्स का संचालन शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर भीड़ को देखते हुए दो ट्रेन्स में एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का रेलवे ने ऑर्डर दिया है। इससे पैसेंजर्स को जर्नी करने में सुविधा होगी।

इस प्रकार संचालित होगी ट्रेन

ट्रेन नंबर 01027 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल (05 फेरे) 24 अप्रैल यानि आज से 22 मई तक प्रत्येक मंगलवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से सुबह 06.45 प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 01208 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई साप्ताहिक स्पेशल (05 फेरे) 25 अपै्रल से 23 मई तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 01.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई पहुंचेगी। एक 3 एसी, दस स्लीपर, पांच जनरल और दो विकलांग सह सेकेंड क्लास के कोचेज वाली यह स्पेशल ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और छियोकी रेलवे स्टेशंस पर रुकेगी।

इनमें लगेगा एक्स्ट्रा कोच

वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स की सुविधा के लिये दो एक्सप्रेस ट्रेन्स में एक्स्ट्रा कोच लगाया जायेगा। इससे पैसेंजर्स को लाभ मिलेगा। ट्रेन नंबर 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में 23 अप्रैल को स्लीपर का एक कोच। इसी प्रकार 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर में 24 अप्रैल को स्लीपर का एक कोच। वहीं ट्रेन नंबर 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 24 अप्रैल को स्लीपर का एक कोच। दूसरी ओर 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में 25 अप्रैल को वाराणसी सिटी से स्लीपर का एक कोच।