- रेलवे ने होली के लिए वाया कानपुर सेंट्रल शुरू कीं 5 ट्रेनें

- एसी प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेनों में आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

- पटना, दिल्ली, मुंबई, कोटा, सूरत, वडोदरा,गोरखपुर और अहमदाबाद जाने में होगी आसानी

KANPUR: होली के मौके पर घर जाने की चाहत सभी की होती है लेकिन सभी ट्रेनें पहले से फुल हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग तक मिलना बंद हो गई है। ऐसे में रेलवे ने पैसेंजर्स को होली सेलिब्रेशन के लिए उनके घर तक पहुंचाने के लिए कई प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों इनमें से भ् ट्रेनें ऐसी भी हैं जोकि वाया कानपुर सेंट्रल या फिर यहीं से चलेंगी। ऐसे में इन ट्रेनों में बुकिंग कराके रिवर्जेशन की मारामारी से बचा जा सकता है। खासतौर से अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और पटना जाने वाले पैसेंजर्स को इससे काफी आसानी होगी।

क्- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 0क्0ब्8-0क्0ब्7

वाया- कानपुर, झांसी, खंडवा, नासिक

कोच- क् सेकेंड कम थर्ड एसी, ख् थर्ड एसी कोच, क्0 स्लीपर और 7 जनरल कोच

चलने का दिन- लोकमान्य तिलक से ब् मार्च दिन बुधवार को चल कर यह ट्रेन गुरुवार को क्ब्.फ्भ् बजे सेंट्रल पहुंचेगी क्0 मिनट के स्टॉपेज के बाद वाया गोंडा गोरखपुर रवाना होगी।

-गोरखपुर से यही ट्रेन संडे 8 मार्च को चलकर इसी दिन दोपहर क्भ्.0भ् बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

ख्- हजरत निजामुद्दीन से इलाहाबाद एसी प्रीमियम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर- 0ब्ब्ख्ख्-0ब्ब्ख्क्

वाया- कानपुर सेंट्रल

कोच- ब् सेकेंड एसी कोच, क्0 थर्ड एसी कोच

लने का दिन- यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से गुरुवार भ् मार्च को चलकर शुक्रवार सुबह म्.भ्0 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी

- शुक्रवार को ही यह ट्रेन इलाहाबाद से चलकर रात 0क्.भ्0 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगी।

फ्-अहमदाबाद-पटना प्रीमियम सुपरफॉस्ट ट्रेन नंबर-09ब्क्क्- 09ब्क्ख्

वाया- कोटा, कानपुर सेंट्रल, मुगलसराय

कोच- क् सेकेंड एसी, ख् सेकेंड कम थर्ड एसी, भ् थर्ड एसी और क्0 स्लीपर कोच

चलने का दिन- यह ट्रेन ख् अप्रैल से हर शुक्रवार को पटना से चलेगी। अहमदाबाद जाने वाली यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर शनिवार सुबह 0म्.0भ् बजे पहुंचेगी। वहीं अहमदाबाद से यह ट्रेन हर गुरुवार को चल कर अगले दिन शुक्रवार को सुबह म्.ब्0 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी फिर पटना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन ख्भ् जून तक चलेगी।

ब्- कानपुर बांद्रा टर्मिनस एसी प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 0900क्-0900ख्

वाया- कोटा, सूरत, वदोडरा

कोच- भ् सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी कोच, क् पैंट्रीकार

लने का दिन- बांद्रा टर्मिनस से यह ट्रेन फ् मार्च मंगलवार को चल कर बुधवार को क्फ्.फ्0 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। वहीं बुधवार को यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से दोपहर क्भ्.ब्0 बजे रवाना होगी।

भ्- अहमदाबाद- कानपुर सेंट्रल होली सुपरफॉस्ट ट्रेन नंबर- 09ब्0क्-09ब्0ख्

वाया- कोटा, रतलाम, आगरा फोर्ट

कोच- क् सेकेंड एसी, ख् थर्ड एसी, 7 स्लीपर और म् जनरल कोच

चलने का दिन- यह ट्रेन संडे क् मार्च को अहमदाबाद से रवाना होकर मंडे को कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और इसी दिन क्भ्.ब्0 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।