ALLAHABAD: स्टेशन पर ट्रेन आने वाली है और जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन लगी है तो चिंता कैसी। रेलवे का यूटीएस ऐप डाउनलोड करें और बन जाएं स्मार्ट पैसेंजर। इसके जरिये घर बैठे जनरल टिकट खरीदें और बिना किसी चिंता के सफर पर निकल जाएं। टिकट बनाते समय डेबिट-क्रेडिट कार्ड व रेल वॉलेट से पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी।

 

गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है

सेंटर ऑफ रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम क्रिस ने यूटीएस नाम से ऐप बनाया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूटीएस ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर केसाथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद एप से कहीं के लिए भी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस एप की मदद से पैसेंजर्स को जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। गोरखपुर, छपरा, लखनऊ, वाराणसी के स्टेशन पर यूटीएस एप के थ्रू टिकट अवेलेबल कराने की व्यवस्था शुरू हो गई है। जल्द ही इलाहाबाद जंक्शन भी यूटीएस एप से कनेक्ट हो जाएगा।

 

ऐसे बुक कर सकेंगे टिकट

- आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूटीएस आनलाइन एप डाउनलोड करना होगा

- जो पेज आएगा उस पर जाते हुए अपनी आईडी बनानी होगी

- आईडी में अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा

- रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर रेल वॉलेट का रिचार्ज कराना होगा

- 150 रुपये से लेकर अधिकतम पांच हजार रुपये तक रिचार्ज कर सकते हैं

- फिर उसी रिचार्ज से आप कहीं से भी कहीं का टिकट बुक कर सकेंगे

- डेबिट और क्रेडिट कार्ड के थ्रू भी टिकट बुक कर सकेंगे

- टिकट बुक होने के बाद एक कोड मिलेगा, जिसे किसी भी अधिकृत रेलवे टिकट काउंटर, एटीवीएम से प्रिंट ले सकते हैं।

 

फैक्ट फाईल

- इलाहाबाद जंक्शन से पर डे बिकते हैं करीब 10 से 12 हजार जनरल टिकट

- सुबह से शाम तक यूटीएस टिकट के लिए लगी रहती है लंबी लाइन

- ट्रेन छूटने के डर से पैसेंजर्स को करना पड़ता है बिना टिकट के सफर

- जंक्शन पर लगे हैं पांच ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन

- प्रॉसेस की जानकारी न होने से पैसेंजर नहीं निकाल पाते हैं टिकट

- फैक्सीलेटर भी नहीं अवेलेबल करा पाते हैं टिकट

 

रेलवे द्वारा पैसेंजर्स को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए यूटीएस एप जारी किया गया है ताकि स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले स्मार्ट पैसेंजर्स लाइन में लगने की बजाय मोबाइल पर ही टिकट बुक कर सकें। उन्हें काउंटर पर लंबी लाइन न लगानी पड़े। जल्द ही इलाहाबाद जंक्शन भी यूटीएस ऐप के फंक्शन में आ जाएगा।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद डिविजन