सांसद ने किया लोकार्पण, फोटो खिंचवाने को लेकर धक्का-मुक्की

Meerut। सिटी स्टेशन पर बने एस्क्लेटर का आखिरकार शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल व एडीआरएम राजीव धनकड़ ने औपचारिक शुभारंभ कर दिया। इसके अलावा लिफ्ट भी शुरू कर दी गई। दो साल से रेलवे द्वारा एसक्लेटर को शुरू करने की कवायद चल रही थी।

किया था शुरू

एसक्लेटर के निर्माण में करीब 2.58 करोड़ रूपये खर्च हुए थे। इसका निर्माण कार्य मार्च, 2016 तक पूरा होना था लेकिन लेट होते-होते मार्च 2017 में जाकर पूरा हुआ। सिटी स्टेशन पर लगे इस एस्क्लेटर को 8 माह पहले शुरू किया गया था लेकिन अगले ही दिन स्टाफ की कमी बताकर इसे बंद कर दिया गया। तभी से इसे शुरू कराने के प्रयास चल रहे थे।

हुई धक्का-मुक्की

एस्क्लेटर के शुरू होते ही भाजपा नेताओं में फोटो खिचवाने को लेकर होड़ सी मच गई। हालात यह हो गई कि एडीआरम सहित कई लोग गिरने से बच गए।