- वेटिंग रूम में लगे एसी नहीं कर रहे कूलिंग

- यात्रियों ने जंक्शन के एसएस से की शिकायत

<- वेटिंग रूम में लगे एसी नहीं कर रहे कूलिंग

- यात्रियों ने जंक्शन के एसएस से की शिकायत

BAREILLY:

BAREILLY:

फेस्टिवल में रेलवे की सुविधाएं बेहतर होने की बजाय बेपटरी हो गई हैं। ट्रेनों के रद व लेटलतीफी जहां यात्रियों की मुसीबत बढ़ा रही है, वहीं एसी वेटिंग लाउंज में यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल है। वेटिंग लाउंज व डोरमेट्री में लगे एसी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों का घंटों बैठ कर इंतजार करना यात्रियों के लिए पहाड़ साबित हो रहा है।

आराम फरमाते हैं वेंडर्स व बाकी स्टाफ

करीब एक दर्जन ट्रेनें इस समय रद चल रही है। जो ट्रेनें चल भी रही हैं, वह 8-10 घंटे अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है। लिहाजा, यात्रियों को वेटिंग लाउंज और डोरमेट्री रूम का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन वेटिंग लाउंज व डोरमेट्री में 5-6 एसी लगे होने के बावजूद ठीक ढंग से कूलिंग नहीं कर रहे हैं। यात्रियों ने इस बात की शिकायत एसएस चेतन स्वरूप शर्मा से भी की है। मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। रही सही कसर वेटिंग लाउंज में वेंडर, सफाई कर्मी पूरा कर दे रहे हैं। जो कि आराम फरमाने के लिए वेटिंग लाउंज में ही डेरा जमाए रहते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन डिस्प्ले भी खराब

जंक्शन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन डिस्प्ले भी ठीक ढंग से वर्क नहीं कर रहा है। जिसके चलते यात्रियों को रनिंग ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि, थर्सडे को रेलवे कर्मचारी पूरे दिन डिस्प्ले को ठीक करने में लगे रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले एक महीने से वाटर वेंडिंग मशीन के बंद होने से जंक्शन पर यात्रियों को पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। लोगों को महंगे दाम में बोतल का पानी खरीदना पड़ रहा है।

<फेस्टिवल में रेलवे की सुविधाएं बेहतर होने की बजाय बेपटरी हो गई हैं। ट्रेनों के रद व लेटलतीफी जहां यात्रियों की मुसीबत बढ़ा रही है, वहीं एसी वेटिंग लाउंज में यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल है। वेटिंग लाउंज व डोरमेट्री में लगे एसी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों का घंटों बैठ कर इंतजार करना यात्रियों के लिए पहाड़ साबित हो रहा है।

आराम फरमाते हैं वेंडर्स व बाकी स्टाफ

करीब एक दर्जन ट्रेनें इस समय रद चल रही है। जो ट्रेनें चल भी रही हैं, वह 8-क्0 घंटे अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है। लिहाजा, यात्रियों को वेटिंग लाउंज और डोरमेट्री रूम का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन वेटिंग लाउंज व डोरमेट्री में भ्-म् एसी लगे होने के बावजूद ठीक ढंग से कूलिंग नहीं कर रहे हैं। यात्रियों ने इस बात की शिकायत एसएस चेतन स्वरूप शर्मा से भी की है। मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। रही सही कसर वेटिंग लाउंज में वेंडर, सफाई कर्मी पूरा कर दे रहे हैं। जो कि आराम फरमाने के लिए वेटिंग लाउंज में ही डेरा जमाए रहते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन डिस्प्ले भी खराब

जंक्शन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन डिस्प्ले भी ठीक ढंग से वर्क नहीं कर रहा है। जिसके चलते यात्रियों को रनिंग ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि, थर्सडे को रेलवे कर्मचारी पूरे दिन डिस्प्ले को ठीक करने में लगे रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले एक महीने से वाटर वेंडिंग मशीन के बंद होने से जंक्शन पर यात्रियों को पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। लोगों को महंगे दाम में बोतल का पानी खरीदना पड़ रहा है।

स्मार्ट कार्ड से टिकट

जनरल टिकट पाने के लिए रेल यात्रियों को अब लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि स्मार्ट कार्ड के जरिए आसानी से टिकट लेकर भीड़ से बच सकेंगे। सीएमआई संजीव दुबे ने बताया कि बुकिंग पर्यवेक्षक से आईडेंटी कार्ड की फोटो कापी देकर क्00 रुपए में स्मार्ट कार्ड लिए जा सकते हैं। स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक रिचार्ज पर भ् परसेंट एक्स्ट्रा बोनस राशि भी रेलवे देगा। न्यूनतम ख्0 रुपए से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है। जिसकी वैधता अंतिम रिचार्ज से एक वर्ष के लिए होगी।

यात्रियों से शिकायत मिली है कि वेटिंग लाउंज की एसी कूलिंग नहीं कर रही हैं। जल्द ही वेटिंग लाउंज और डोरमेट्री रूम में फॉल सीलिंग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि, एसी ठीक ढंग से वर्क करे।

चेतन स्वरूप शर्मा, एसएस, जंक्शन