कुत्ता जनरल कोच में कर रहा था यात्रा

जी हां हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा ही रोचक मामला देखने को मिला है। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जा रही दक्षिण एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचीं थी। इस दौरान यहां पर रेलवे अधिकारी ट्रेन में रुटीन चेकिंग करने के लिए चढ़े थे। चेकिंग मेंअधिकारियों ने एक कुत्ते को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। यह कुत्ता जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। इस पर रुटीन चेकिंग के दौरान टीटी ने पूछा कि इस कुत्ते का टिकट बना है या नहीं। इस पर उसे ले जा रहे युवक चंदन का जवाब था कि उसने अपनी टिकट तो ली है लेकिन कुत्ते की टिकट नहीं ली।

2250 रुपये का जुर्माना ठोक दिया

इतना ही नहीं उसने बताया कि वह कुत्ते को लेकर हैदराबाद जा रहा है। ऐसे में टीटी ने चंदन पर गुस्सा करने के साथ ही कुत्ते को उतार दिया और जीआरपी के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले में टीटी ने 2250 रुपये का जुर्माना ठोक दिया। खबरों की मानें तो चंदन यह कुत्ता किसी बड़े अधिकारी के घर लेकर हैदराबाद जा रहा था। बाद में कुत्ते को हैदराबाद जाने वाली एपी एक्सप्रेस में पार्सल कर भेजा गया। कुत्ते का यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। लोग इसे पढ़कर हैरान हो रहा हैं।

कबूतर के बाद अब ब‍िना ट‍िकट यात्रा करते पकड़ा गया ये कुत्‍ता,वसूला गया 6 गुना जुर्माना

बिना टिकट यात्रा कर रहा था कबूतर

तमिलनाडु का कबूतर वाला मामला भी काफी चर्चा में रहा है। हाल ही में तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपॉर्ट कॉपोरेशन की बस हरूर से एलावडी की ओर जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में टिकट चेक करने वाले अधिकारी बस में चढ़ गए। चेकिंग के दौरान देखा की एक यात्री के बगल में खिड़की पर एक कबूतर भी बैठा है। इस पर टिकट चेक करने वाले कर्मियों ने उस यात्री से कहा कि कबूतर का टिकट दिखाओ। यात्री के बहस करने पर कंडक्टर से पूछा गया कि क्या उसने कबूतर का टिकट काटा है। इस पर कंडक्टर ने ना में जवाब दिया।

कंडक्टर को जारी हुआ था नोटिस

इस दौरान टिकट चेक करने वाले इंस्पेक्टर ने कंडक्टर को परिवहन विभाग के नियमों का हवाला दिया। जिनके मुताबिक अगर यात्री के साथ कोई जानवर या पक्षी बस में यात्रा कर रहा है कि तो उसका टिकट बनना भी अनिवार्य है। इसके बाद अधिकारियों ने बस कंडक्टर की एक बात नहीं सुनी और उसके नाम नोटिस जारी कर दिया था। वहीं कंडक्टर का कहना था कि जब यह यात्री बस में चढ़ा था तो इसके पास कबूतर नहीं था। बाद में यह उसके पास खिड़की पर कैसे आया उसने नहीं देखा। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा।

आर्मी डे: पाकिस्तान को इंडियन आर्मी की इन 13 रेजीमेंट्स के बारे में शायद नहीं है पता, तभी धमकाता रहता

National News inextlive from India News Desk