रेलवे बोर्ड मेम्बर्स ने किया प्रयाग स्टेशन का निरीक्षण

ALLAHABAD: सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रयाग और रामबाग स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे में शामिल हो जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को एडिशनल मेंबर ट्रैफिक अंबरीश कुमार गुप्ता के निर्देशन में कई अधिकारियों ने प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग आदि स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रयाग स्टेशन के कर्मचारियों को इसका पता लगा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए घंटे भर में ही अधिकारी प्रयाग से चले गए।

उत्तर रेलवे के स्टेशन प्रयाग और पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन रामबाग को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद में शामिल करने की बात काफी दिनों से चल रही थी। अब इस पर अमल की प्रक्रिया शुरू हुई है। दोनों स्टेशनों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। बुधवार को एडिशनल मेंबर ट्रैफिक अंबरीश कुमार गुप्ता के अलावा इलाहाबाद के सीएफटीएम एस कपिल, सीपीटीएम पीके ओझा, सीनियर डीओएम अंशु पांडे टॉवर वैगन से सुबह सवा दस बजे प्रयाग पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक पीके मणि त्रिपाठी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि प्रयाग और रामबाग को उत्तर मध्य रेलवे में शामिल करने की बात चल रही है, अभी फैसला नहीं हुआ है।