-सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड से गुजरनी है मेट्रो

KANPUR: सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के लिए रेलवे ऑफिसर अपनी जमीन तलाश करने में जुट गए हैं। वेडनेस डे को ऑफिसर्स जमीन से संबंधित जानकारियां जुटाने के लिए नगर निगम के प्रॉपर्टी सेक्शन में भी गए। वहीं मेट्रो की फाइनल डीपीआर को लेकर 10 अक्टूबर को चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में मीटिंग भी होनी है।

दोनों रूट फाइनल हो चुके हैं

दरअसल मेट्रो के दोनों रूट फाइनल हो चुके है। आईआईटी से मेडिकल कॉलेज, फूलबाग, टाटमिल, ट्रांसपोर्ट नगर, हमीरपुर, नौबस्ता रूट पर सेंट्रल स्टेशन के घंटाघर साइड पर मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किया गया। राइट्स ऑफिसर्स के मुताबिक इस रूट पर सबसे अधिक पैसेंजर्स वाला यही मेट्रो स्टेशन है। क्योंकि हर रोज सेंट्रल से 300 से अधिक ट्रेनों और 1.25 लाख लोगों को आवागमन होता है। इसी वजह से रावतपुर जंक्शन मेट्रो स्टेशन के अलावा इस मेट्रो स्टेशन को अहम माना जा रहा है। वेडनेसडे को रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बालकृष्ण ऑफिसर्स संग नगर निगम पहुंचे। उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड मेट्रो स्टेशन और पार्किग प्रस्तावित की गई है। इसी वजह से सिटी साइड रेलवे की जमीन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही है।