-अस्सी मीटर दूर जा गिरा टुकड़ा

-ड्राइवर की सतर्कता से रेल हादसा टला

LUCKNOW : कानपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही प्रतापगढ़ इंटरसिटी मंगलवार सुबह हादसे का शिकार होने से बच गई। ड्राइवर की सूझबूझ ने कई यात्रियों की जान बचाई।

मंगलवार सुबह करीब दस बजे प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस अमौसी को पार कर रही थी। पिपरसंड से पहले ट्रेन के ड्राइवर को झटका महसूस होने लगा। ड्राइवर ने बिना देरी ब्रेक प्रेशर गिरा दिया, इमरजेंसी ब्रेक का भी इस्तेमाल किया और ट्रेन को रोक दिया। सामने पटरी का 59 सेंटीमीटर का टुकड़ा गायब देख ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने आतंकी गतिविधि होने का अंदेशा जताते हुए एटीएस मुख्यालय व जीआरपी को भी सूचना दे दी। रेलवे अभियंता लखनऊ-कानपुर मेमू ट्रेन से साजो सामान लेकर अमौसी रवाना हुए। यहां पटरी के वेल्डिंग से टूटा 59 सेंटीमीटर का हिस्सा 80 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। कर्मचारियों ने बराबर का टुकड़ा काटकर लगाया व पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन संचालन शुरू किया। टूटे हिस्से वाली पटरी को हटाकर उसकी जगह 13 मीटर नई लाइन को बिछाने के बाद शाम चार बजे ट्रेन संचालन नियमित रूप से बहाल किया जा सका। इसके चलते प्रतापगढ़ इंटरसिटी 40 मिनट, एलकेएम मेमू 40 मिनट और वरुणा एक्सप्रेस 10 मिनट तक खड़ी रही। प्रतापगढ़ इंटरसिटी से पहले उत्सर्ग एक्सप्रेस गुजरी थी। माना जा रहा है कि जब यह ट्रेन गुजर रही थी तब ही वेल्डिंग फैक्चर होने से पटरी में एक अंतराल आ गया था।