13500 उन कर्मचारियों की पहचान
हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे के उच्च अधिकारियों से कहा था कि वह जल्द ही विभाग के उन कर्मचारियों की सूची तैयार करें जो लंबे समय से बिना बताए छुट्टी पर हैं। इसके बाद मंत्रालय ने निष्ठावान व मेहनती कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ खास अभियान शुरू किए। इस अभियान के तहत ही लंबे समय से विभाग में अनुपस्थित कर्मचारियों की पहचान करने का लक्ष्य रखा गया। खास बात तो यह है कि इसमें रेलवे को सफलता भी मिली है। रेलवे ने 13500 उन कर्मचारियों की पहचान की है जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं। इन कर्मचारियों ने विभाग को भी अपनी छुट्टी की कोई जानकारी नहीं दी है।



ग्रुप सी और डी के कर्मचारी शामिल
ऐसे में अब रेलवे ने इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। रेलवे जिन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा इनमें ग्रुप सी और डी के कर्मचारी शामिल हैं। बतादें कि बिना किसी सूचना के लंबी छुट्टी पर रहने वाले ये कर्मचारी विभाग का काम नहीं करते लेकिन सैलरी आराम से उठाते हैं। रेलवे में यह शिकायते काफी समय से थीं। ऐसे में जब पीयूष गोयल ने रेल मंत्री का चार्ज संभाला तो उन्होंने इस दिशा में बदलाव करने के लिए सक्रियता दिखाई। इसके बाद ही उन्होंने सभी जोन अधिकारियों को अभियान चलाकर काम न करने वाले कर्मचारियों को चिह्नित करने का आदेश दिया था।  

हर रेलवे स्टेशन पर गूंजती है ये एक आवाज 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें'... जानें कौन है इसके पीछे

 

National News inextlive from India News Desk