-ट्रेंस के लाइव स्टेटस के लिए अब वाट्सएप नंबर -वाट्स एप नंबर पर ट्रेन नंबर सेंड करते ही तुरंत मिलेगी जानकारी varanasi@inext.co.in VARANASI जब भी हम कभी एक से दूसरे शहर ट्रेंस से जाते हैं हमारे मन में बार-बार एक ही सवाल आता है कि क्या ट्रेन टाइम पर चल रही है या नहीं, कहीं ट्रेन लेट तो नहीं। हमारे देश में ट्रेंस का लेट से चलना कोई नई बात नहीं है। इसके लिए हम इंटरनेट पर टेन का रनिंग स्टेटस चेक करते हैं। अब अपने ट्रेन की स्थिति जानने के लिए आप वाट्सएप का भी हेल्प ले सकते हैं। जिससे पलक झपकते ही आपको ट्रेन का स्टेटस पता चल जाएगा। परेशानी की हुई छुट्टी ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने के लिए हम या तो रेलवे के इंक्वायरी नंबर क्फ्9 पर कॉल करते हैं या फिर इंटरनेट के माध्यम से पीएनआर के थ्रू जानकारी लेते हैं। कई बार यह सब करने के बाद भी ट्रेन की सही लोकेशन नहीं मिल पाती है, लेकिन अब आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस जानने के लिए यह सब करने की जरूरत नहीं होगी। अब आप घर बैठे वाट्सएप के थ्रू ही ट्रेन का रनिंग स्टेटस पता कर सकते हैं। रेलवे आपको बड़े ही आसानी से ट्रेन का रनिंग स्टेटस वाट्सएप के जरिए बता देगा। ऐसे चलेगा पता वाट्सएप पर ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने के लिए आपको बेहद ही सिंपल सा तरीका अपनाना होगा। आपको केवल अपने फोन पर एक नंबर सेव करना होगा और उस पर उस ट्रेन का नंबर सेंड करना होगा, जिसका रनिंग स्टेटस आप जानना चाहते हैं। आपको अपने फोन पर 7फ्ब्9फ्89क्0ब् नंबर सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद जिस ट्रेन की जानकारी आपको लेनी है उसका नंबर आप सेव किए हुए नंबर पर भेज दें। कुछ ही देर में संबंधित ट्रेन का रनिंग स्टेटस आपके मोबाइल पर होगा। इनको मिल रहा एसएमएस इसके अलावा राजधानी-शताब्दी ट्रेनों के लिए एसएमएस सेवा भी शुरू की गई है, जिसके जरिए इन ट्रेंस से यात्रा कर रहे लोगों को एसएमएस के जरिए मैसेज भेजकर ट्रेन के रनिंग स्टेटस या लेट होने की जानकारी दी जाती है। अभी तक ख्फ् जोड़ी राजधानी ट्रेनों को और ख्म् जोड़ी शताब्दी ट्रेनों को यह सुविधा दी गई है। इस सुविधा को इसी महीने शुरू किया गया है।