- वरुणा नदी पर बने पुराने पुल पर 50 मिनट बाद सामान्य हुआ ऑपरेशन VARANASI:

सारनाथ के समीप वरुणा नदी पर स्थित पुराने पुल पर रेल ट्रैक में गड़बड़ी आने से रविवार की शाम भ्:क्भ् बजे नौतनवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन खड़ी कर दी गई। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस व पवन एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी, सारनाथ व कादीपुर स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब वाराणसी सिटी से भटनी जा रही पैसेंजर सारनाथ स्टेशन पहुंची। लोको पायलट को महसूस हुआ कि पुराने पुल पर ट्रैक गड़बड़ है। इसकी सूचना सारनाथ में स्टेशन मास्टर को दी गई। तत्पश्चात कंट्रोल के निर्देश पर ट्रेंस रोक दी गई। इस बीच सूचना पर रेलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक को लगभग ब्भ् मिनट में शाम म् बजे तक दुरुस्त कर लिया। इसके बाद ट्रेंस को धीमी स्पीड से चलाकर ऑपरेशन सामान्य किया गया। इस बीच सारनाथ में खड़ी पैसेंजर ट्रेन के पैसेंजर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रैक में गड़बड़ी दूर होने की सूचना पर वे शांत हुए।