कैंट पर दो व मंडुआडीह में एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंस का ऑपरेशन रूका

VARANASI

मंडुआडीह में एक व कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो का डेवलपमेंट वर्क शुक्रवार से स्टार्ट हो गया। यह वर्क लगभग ब्8 दिनों तक चलेगा। इसके चलते वाराणसी सिटी स्टेशन से आने वाली चार ट्रेंस को जौनपुर होकर चलाया जा रहा है। वहीं कृषक, गोरखपुर व छपरा इंटरसिटी ट्रेन को मंडुआडीह की बजाय वाराणसी सिटी स्टेशन से ऑपरेट किया गया। वहीं वाराणसी सिटी से भटनी, सिटी से बलिया और इलाहाबाद सिटी से मंडुआडीह की कई पैसेंजर ट्रेंस कैंसिल की गई है। नॉर्दन रेलवे वाराणसी कैंट के चीफ एरिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, गोरखपुर-कुर्ला क्क्08क् व क्क्08ख् एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस व सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेन वाराणसी सिटी की बजाय कार्य पूरा होने तक औडि़हार से जौनपुर होते कैंट आएंगी। इसके बाद काशी होकर रवाना कर दी जाएगी। इस तरह वापस भी होंगी। वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी काशी स्टेशन से चलाई जाने लगी है। एनईआर के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कृषक एक्सप्रेस का ख्क् अक्टूबर तक वाराणसी सिटी से मऊ तक सभी स्टेशंस पर ठहराव होगा।