- वेडनसडे शाम साढ़े सात बजे रूरा स्टेशन के पास हुआ हादसा, रूट की दर्जनों ट्रेनों हुई घंटों लेट

KANPUR। दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर मुसीबत के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार देर शाम रूरा स्टेशन के पास बनाए जा रहे सब-वे की मिट्टी मिट्टी धंस गई। सूचना मिलते ही दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों को जहां का तहां खड़ा कर दिया गया। घटना के कारण दिल्ली हावड़ा रूट लगभग तीन घंटे बाधित रहा। भागलपुर से दिल्ली जा रही गरीब रथ चंदारी में लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। वहीं बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रूरा स्टेशन के पास खड़ी रही। पीडब्लयूआई की टीम ने लगभग 11 बजे ट्रैक की मरम्मत कर रूट को चालू किया। हालांकि सतर्कता बरतते हुए रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक पर स्पीड कॉसन लागू कर दिया था। जिसके चलते घटनास्थल के पास से सभी ट्रेनें निर्धारित रफ्तार में ही गुजारी गई। रूट बाधित रहने के दौरान आउटर पर खड़ी की गई ट्रेनों के हजारों यात्री भूख प्यास से बेहाल हो गए।